छत्तीसगढ़

बिलासपुर के लायंस क्लब भवन में गाड़ा  समाज का बैठक हुवा संपन्न


बिलासपुर छत्तीसगढ़ संभाग स्तरीय गाड़ा समाज द्वारा सामाजिक चिंतन बैठक  लायंस क्लब बिलासपुर के सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात गन्धर्व देव श्री – चित्रगन्धर्व , बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर एवं माँ सरस्वती के शैल चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख विषय सामाजिक एकीकरण, सामाजिक समस्या , एवं संगठनात्मक मुद्दों पर था। जिसमे संगठन की गतिविधि , गाड़ा जाती को आदिवासी में बहाली , वर्तमान राजनितिक एवं आर्थिक स्तिथि , धर्मान्तरण , निर्धन छात्र छात्रों की परिस्थिति के आधार पर सहयोग करना, नशामुक्ति एवं अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई और समाज के उत्थान हेतु शपथ लिया गया।
इस  कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधायक सरायपाली माननीय रामलाल चौहान, पुनीतराम चौहान ( पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग ),
कार्यक्रम के आयोजन श्री प्रमोद सागर ( जिलाध्यक्ष गन्धर्व समाज ) के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। श्री रवि बघेल ( प्रवक्ता ) छत्तीसगढ़ गाड़ा समाज , श्री जगदीश गन्धर्व ( जिलाध्यक्ष गन्धर्व समाज मुंगेली ), डिग्रीलाल नन्द ( विधायक प्रतिनिधि सरायपाली ), श्री चम्पत चौहान ( जिलाध्यक्ष महासमुंद ), अमीलाल चौहान ( जिला महा सचिव कोरबा ), दयाशंकर चौहान ( सचिव शिवरीनारायण परिच्छेत्र ), संतोष कुलदीप ( कोषध्यक्ष बिलासपुर ), एवं सदस्यगण श्री पंचराम गन्धर्व , महाजन गन्धर्व , सेवक गन्धर्व , अर्जुन गन्धर्व , विनोद सागर , रामभुवन , रामबाबू गन्धर्व , प्रेम सिंह , शिव गन्धर्व , राजकुमार गन्धर्व , चम्पत चौहान , देवेंद्र गन्धर्व ,रामशरण गंगे एवं श्रीमती गनेशी चौहान ,सारंगढ मनबोध  चौहान , राजू किर्ती चौह (युवा समाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार ), घनस्याम चौहान ,बिलाईगढ़ से श्रीराम चौहान ,राजेन्द्र चौहान, यशवंत चौहान छोटे लाल चौहान, महासमुंद गौतम चौहान प्रेम चौहान मंथीर चौहान श्याम चौहान चंपत चौहान सीता राम चौहान,
कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ  अर्जुन सिंह चौहान के द्वारा किया गया।

*

Related Articles