छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे छात्र

सारंगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा का छठवां संस्करण 27 जनवरी को आयोजित होगा। परीक्षा की तैयारी कैसे करें विद्यार्थी, तनावमुक्त वातावरण कैसे बनाएं, सहित विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे।इस मौके पर पूरे देश के बच्चे प्रधानमंत्री जी से सीधे जुड़ेंगे।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में परीक्षा पे चर्चा के लिए समिति का गठन किया गया है। जो स्कूल में संपर्क स्थापित करेगी और टीवी, प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को जोड़ने का कार्य करेगी।

20 को होगी आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा


परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत सारंगढ़ में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो कि मोना माडर्न स्कूल, अशोक पब्लिक स्कूल तथा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सारंगढ़ में सम्पन्न होगा। तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 2 बजे अशोक स्कूल के सभा स्थल में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्य के लिए समिति के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों से सम्पर्क स्थापित किया गया है। यह कार्यक्रम कल समय 12 बजे से आरम्भ होगा।

Related Articles