सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व हरेली के पूर्व संध्या उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला वासियों एवं अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रिय जनता को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की यह पहली त्यौहार है जिसे हम सब लोग धूमधाम से मनाते हैं इस अवसर पर विशेषकर किसान भाई अपने हल एवं खेती किसानी में उपयोग के औजारों की पूजा अर्चना कर धन-धान्य सुख समृद्धि की कामना करते हैं साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़िया त्यौहार एवं संस्कृति को बढ़ावा देने लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रयासरत हैं पूर्व की भांति इस वर्ष भी हरेली के पावन अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है मैं समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करती हूं कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाएं हरेली त्यौहार की समस्तक्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं सभी के घर में धन–धान्य सुख समृद्धि बनी रहे यही मेरी कामना है।
Check Also
Close
-
पत्रकार पर हमला को लेकर पत्रकारों ने आईजी बिलासपुर को सौपा ज्ञापन।November 18, 2022