
कोसीर. कोसीर गांव के हृदय स्थल डॉ अम्बेडकर चौक में आज शाम 6 .30 बजे झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं को नमन करते हुए उनके 09 वें वर्ष पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजिल दी गई ,और शहीदों की अमर रहे कि जयकारे लगाए गए ।
आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 मई को 2013 को झिरम घाटी के नक्सली हमले मे शहीद नेताओं में नेता नंदकुमार पटेल , महेन्द्र कर्मा ,उदय मुदलीयार ,एवं शहीद हुए अन्य नेताओ के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप मे मनाया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चन्द्रा , साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे , लाल बहादुर चन्द्रा , सनत चन्द्रा ,नारायण जायसवाल ,रामकुमार चन्द्रा ,जितेंद्र चन्द्रा ,संतोष आदित्य ,सेवक राम पटाईल , कांग्रेस प्रवक्ता श्याम कुमार पटेल ,रामधन श्रीवास ,मनोज यादव , रामकुमार श्रीवास ,गुड्डू , फुलवा विश्वकर्मा उपस्थित रहे ।
