छत्तीसगढ़लैलूंगा

लैलूंगा बसंतपुर में हुआ IPL तर्ज में BPL ,T20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

बसंतपुर हाईस्कूल मैदान में खेल प्रेमियों का उमड़ा सैलाब…

सतीश चौहान की रिपोर्ट

लैलूंगा । पहली बार विकासखंड के बसंतपुर हाईस्कूल मैदान में शनिवार से , IPL तर्ज में BPL टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज। सरपंच श्रीमती शिववती पैंकरा, जनपद सदस्य दशमोती पैंकरा,पुर्व सरपंच घासीराम पैंकरा,अहिबरन सिदार मुनीराम पैंकरा,संजय पटेल,चांदकिशोर सिदार,मोहन साहु,शशीकांत पटेल,सतीश चौहान (पत्रकार), अतिथी की गरिमामय उपस्थिति रहा।

बसंतपुर हाईस्कूल मैदान में प्रथम वर्ष आईपीएल तर्ज बीपीएल T20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन का प्रथम वर्ष है। नव वर्ष के आगमन के साथ ही 7 जनवरी 2023 से यह प्रतियोगिता बसंतपुर हाईस्कूल मैदान में आयोजित है। इस आयोजन में शिक्षा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,पंचायत की टीम व आयोजक समिती की शिरकत रही है। भव्य आयोजन का हाईस्कूल मैदान में सैकड़ों की तादाद में खेल प्रेमी उठाते रहे हैं।

Related Articles