सारंगढ़. दिनांक 14-5-2019 को सारंगढ़ सत्र न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किया गया था उक्त लोक अदालत में अपनी प्रकरण में राजीनामा करवाने आए संस्कार धारी पान पानीपालगी की नगरी नगरी सारंगढ़ के समाजसेवी युवा व्यवसाई दिनेश अग्रवाल भी आए थे जो न्यायालय परिसर में उपस्थित लोगों के ठंडे पानी के लिए भटकते हुए देखकर उन्होंने न्यायालय परिसर में एक प्याऊ चालू करवाने की मंशा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सम्मानित श्री विजय कुमार तिवारी जी के समक्ष व्यक्त किया जिस पर विजय कुमार तिवारी जी ने सहयोग करने का आश्वासन भी दिया तथा उनकी इच्छा के अनुरूप एक प्याऊ अधिवक्ता कक्ष क्रमांक 2 के सामने खोला गया है जिसमे एक व्यकित भी रखा गया जो सुबह 10 बजे से मटके का ठंडा पानी शाम 6 बजे तक लोगो को पिला रहे है साथ अधिवक्ता संघ सारंगढ़ व्दारा एक कूलर की व्यवस्था भी की गई है जो लोगो भीषण गर्मी में शीतलता वरदान कर रही है विशेष कर पक्षकारो को के साथ आये बच्चों को विशेष राहत मिल रही है न्यायालय परिसर में समाज सेवी दिनेश कुमार अग्रवाल दीनू के द्वारा किये शीतल जल न्यायालय परिसर में आये लोगो की गला शीतल कर रही तथा अधिवक्ता संघ व्दारा लगाए गए कूलर से लोगो को ठंडा हवा मिल रही है उपरोक्त दोनों अभिनव संस्कारधानी नगरी सारंगढ़ में अच्छे व नेक दिल इंसान की कमी नही है जो लोगो के दुःख दर्द को समझ सके गर्मी राहत की की गई अभिनव प्रयास पर श्रमजीवी पत्रकार संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष गोपेश द्विवेदी ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवम सभी पदाधिकारियों को आभार पत्र प्रेषित किया है