राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक
राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के जमीनी स्तर पर परिपालन में जैजैपुर तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल व थाना प्रभारी गोपाल सतपथी की संयुक्त टीम द्वारा 31 दिसंबर की शाम कोरोना संक्रमण के बचाओ व रोकथाम के उद्देश्य पर फ्लैग मार्च निकाला गया। पैदल मार्च के जरिए मेन रोड, चौक चौराहे, गली मोहल्ले में पहुंच कर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान के संबंध में नगर वासियों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही साथ आमजन को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में उपस्थित थाना प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर खांसी, सर्दी, बुखार जैसे कोई भी लक्षण दिखे तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर कोविड जांच कराएं। जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस नववर्ष सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य है कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। दुकान संचालकों को निर्देशित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि दुकानों के आगे गोला घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें। दुकान संचालक और कार्यरत लोगों का वैक्सीनेशन अनिवार्य है बिना वैक्सीनेशन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी दुकानों के सामने हाथ धोने व सेनीटाइजर की व्यवस्था के लिए दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया।
गौरतलब हो कि जांजगीर चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कोविड की तीसरी लहर और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान संक्रमण की रोकथाम, सुरक्षा तथा पूर्व तैयारी को लेकर 31 दिसंबर 2020 को राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। कोविड संक्रमण के रोकथाम और सुरक्षा को ध्यान में रख नव वर्ष 2022 में सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाली कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए होटल रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 31 दिसंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को इन जगहों पर सतत निगरानी कर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन करने वालों लोगों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया हैं।