Uncategorized

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने की आयुष विभाग के कार्यों की समीक्षा


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 जून 2025/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत आयुष के जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुष औषधालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कार्यों, भवन की स्थिति, मरम्मत, भूमि और भवन आबंटन आदि के बारे में जानकारी लेकर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने समीक्षा किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कनकबीरा और भेड़वन में इलाज की सुविधा, औषधालय की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि का कलेक्टर ने तारीफ किया। कलेक्टर ने सारंगढ़ और भेड़वन में पंचकर्म सेंटर खोलने के लिए आवश्यक प्रक्रिया करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष के डॉक्टरों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुष औषधालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन मरम्मत कार्य को पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्य में शामिल कर पूर्ण करने की बात कही। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ डॉ चन्द्रशेखर गौरहा, जिला आयुष अधिकारी बलौदाबाजार डॉ. गोदावरी पैकरा, जिला नोडल अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉ. यशवंत कुमार स्वर्णकार उपस्थित थे।

Related Articles