छत्तीसगढ़सारंगढ़

संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जनपद स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30 से अधिक ग्राम पंचायतो के कलाकारो ने अपनी कला का जोहर दिखाया।

गौरतलब हो कि इस रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद सदस्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सीईओ अभिषेक बनर्जी ,पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल , बीडीसी प्रतिनिधि रोहित महिलाने , बीडीसी भागीरथी चंद्रा , बीडीसी चन्द्रमणी नेताम , वेतन केंद्र अधिकारी विमल अजगळे एवं जनपद के कर्मचारीयो की उपस्थिति में किया ।

प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखने जनपद परिषर में लोगो की भीड़ उमड़ी जहां श्रोताओ ने रामायण मंडलियों के शुर एव ताल से काफी प्रभावित हुए और ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया ।

इन ग्राम पंचायतों की प्रतिभागियों ने दी अपनी प्रस्तुति

विश्वनाथ बरिहा एवं अन्य सालार, चुनेश्वर सिंह वर्मा एवं अन्य रेड़ा, चंद्रशेखर बरिहा एवं अन्य कोतरी, रानी चौहान एवं अन्य मुड़पार छोटे, नरेंद्र गुड्डू चौहान एवं अन्य पाट, देवनारायण एवं अन्य कटेली, सुखराम खुराना एवं अन्य मल्दा अ, जानकी चौहान एवं अन्य खुडुभांठा, सनत चंद्रा एवं अन्य कोसीर, बजरंग चौहान एवं अन्य खर्री बड़े, गणेश राम साहू एवं अन्य खैरा छोटे, केशव साहू एवं अन्य खोखसीपाली, रजनी चौहान एवं अन्य मौहाढ़ोढ़ा, नारायण पटेल एवं अन्य घठोरा, नारान्तक दास एवं अन्य कनकबीर, रघुनंदन जायसवाल एवं अन्य टांडीपार, शोभाराम साहू एवं साल्हे, रामदास वैष्णव एवं अन्य गोड़ा, जगमोहन गोड़ एवं अन्य बोईरडीह, टी.आर.कुर्बान एवं अन्य सिंघनपुर, लीलादेवी चौहान एवं अन्य परसकोल, पदुम चंद्रा एवं अन्य कुम्हारी, डीलाराम जांगड़े एवं अन्य भीखमपुर, सियाराम मैत्री एवं अन्य घौठला छोटे, यशवंत एवं अन्य केड़ार, पुरुषोत्तम वैष्णव एवं अन्य दहिदा, पंडित चौहान एवं अन्य देवगांव पठारीपाली, मिनेश चौहान एवं अन्य भेड़वन, कल्याण दास एवं अन्य छुहीपाली, हेमानंद वैष्णव एवं अन्य परसदा छोटे, कुबेरचरण चौहान एवं अन्य अमझर, भोलाराम एवं अन्य कुधरी, प्रहलाद एवं अन्य दानसरा, मोहन लाल बरेठ एवं अन्य बासीनबहरा, लकेश्वर वैष्णव एवं अन्य बैगीनडीह, रामसिंह पटेल एवं अन्य टिमरलगा, व छत्रमणी चौहान एवं अन्य गुड़ेली ।

Related Articles