छत्तीसगढ़भटगांवसरसींवासारंगढ़

उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल सारंगढ़ एवं थाना कोतवाली सारंगढ़ एवं थाना भटगॉव का भूमिका रहा

सारंगढ़। मुखबीर सूचना मिली कि प्रतापगंज का रहने वाला कैलाश देवांगन अपने घर के बरामदा में अपने साथीयो के साथ टी0व्ही एवं मोबाईल एप क्रिक बज एवं वाटसप के माध्यम से सनराईस हैदराबाद और राजस्थान रोयलस IPL मैच के दौरान आन लाईन सट्टा खेला रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड किया जो तीन व्यक्ति मिले जिसे नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम 1. कैलाश देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 42 वर्ष, 2. शिव देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 35 वर्ष , 3. भोला देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र 32 वर्ष साकिनान प्रतापगंज सारंगढ का रहने वाला बताया जिन्हे पूछताछ करने पर आनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलाने स्वीकार किया। 1. कैलाश देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 42 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रेडमी 12 5जी , 2. शिव देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 35 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रेयलमी कंम्पनी का मांडल रेयलमी 9 प्रो 5जी एवं एक नग रियलमी कंपनी का टी0व्ही0, 3. भोला देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र 32 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रियलमी कंपनी का मांडल रियलमी सी67 5जी मोबाईल में आनलाईन सट्टा एप क्रिक बुज अपलोड है, नगदी रकम 820 रू0 को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा छ0ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत दण्डनीय पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles