छत्तीसगढ़सारंगढ़

एन.एस. यू.आई जिलाध्यक्ष अभिषेक ने ली बैठक , बैठक उपरांत एन.एच. की जर्जर सड़को एवं रेललाइन की मांग को लेकर संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

सारंगढ़ – विगत दिनों एन.एस. यू.आई द्वारा प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय उदय प्रशिक्षण शिविर से लौटने के पश्चात एन.एस.यू.आई के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सारंगढ़ विधानसभा टीम की ली बैठक एवं संगठन की मजबूती व एन. एस. यू.आई कि सदस्यता अभियान को लेकर की चर्चा बैठक उपरांत सारंगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नेशनल हाईवे (एन. एच.) की जर्जर सड़क को देखते हुए एवं रेललाइन की मांग को लेकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़के व रेललाइन शीघ्र बनवाने की मांग की गयी।

उक्त कार्यक्रम में शुभम बाजपेयी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश सचिव एन. एस. यू.आई छत्तीसगढ़,अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष एनएसयुआई सारंगढ़ बिलाईगढ़ , पूर्व शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धनेन्द्र साहू अरविन्द साहू पू, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष विकास मालाकार, पूर्व विधानसभा प्रवक्ता सौरभ चौहान पूर्व महासचिव सागर दीवान,सिद्धू गोपाल हरीश निषाद सुनील पटेल,विधानसभा महासचिव विशाल आंनद,राहुल मैत्री, ,केशव टण्डन,मुकेश रात्रे,रितिक सिंह,अमिश यादव महासचिव गजानंद काठे रोशन मिश्रा अविरल यादव राजा रावत आर्यन लहरे मुकेश रात्रे रोहन लहरे राहुल भारद्वाज डोमेश साहू ताराचंद साहू जसवंत बनाज पुरुषातम कुर्रे रणवीर निराला एवं अन्य एन.एस.यू.आई के सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles