
लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर मुख्यालय के गांव कोसीर थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा । कोसीर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोसीर थाना क्षेत्र और कोसीर मुख्यालय से लगे गांव 40 वर्षीय युवक दिलीप को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । सारंगढ -बिलाईगढ़ जिला पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देशन पर जिले के महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध में तत्परतापूर्वक आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिए गए हैं इस पर कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पैंकरा के मार्गदर्शन में कोसीर थाने में 26 नवम्बर 2022 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर युवती के साथ घर में अकेली पाकर अश्लील हरकत और छेड़खानी मामले पर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 255/2022 धारा 452 ,354 ,354 (क) भादवि की धारा पंजीबद्व कर विवेचना में 40 वर्षीय दिलीप को 28 नवम्बर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।आरोपी पूर्व में भी उक्त युवती के साथ छेड़खानी अश्लील हरकत किया था जिस मामले में अपराध क्रमांक 84/2022 धारा 452 ,354 ,354 (क) भादवि 8,10 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था। आरोपो जमानत पर घर अपना गांव आया था उसके कृत्य पर कोसीर पुलिस ने पुनः कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया ।उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अंजान सिंह कंवर आरक्षक लुकेश्वर पटेल का योगदान सराहनीय रहा