विधायक ने समाज के लिए 5 लाख की स्वीकृति व सरपंच ने बोर खनन एवं 21 हजार की सहयोग राशि की घोषणा की
सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा बड़े में साहू समाज के द्वारा समाज को एकजुट करते हुए समाज का साहू भवन निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम सारंगढ़ लोकप्रिय विधायक एवम अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाधयक्ष उत्तरी गनपत जांगड़े की मुख्य अतिथि एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम साहू जी गौ सेवा आयोग सदस्य छ. ग.शासन एवम संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ विशिष्ठ अतिथि अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी ,अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत,जानकी देवी ललित जायसवाल सभापति जनपद पंचायत सदस्य,रामगोपाल साहू कार्य.जिला अध्यक्ष रायगढ़ जिला साहू संघ)नेतराम साहू (अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ रायगढ़ जिला साहू संघ),बरत राम साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ सारंगढ़) कृष्णा साहू (संगठन मंत्री रायगढ़ जिला साहू संघ),डीपी साहू (सचिव तहसील साहू संघ सारंगढ़) सत कुमार साहू (परिक्षेत्र अध्यक्ष लेंधरा तहसील साहू संघ सारंगढ़),क्रिति भागीरथी यादव (सरपंच ग्राम पंचायत परसदा बड़े) एवम समस्त पंच एवम आमजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने साहू समाज के सामाजिक कार्यक्रम भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच को संबोधित करते हुए समाज की एकता, समाज की तीव्र गति से बढ़ते क्रम के विषय में बात स्थानीय सारंगढ़ विधायक एवम अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा कहा गया साथ ही समाज के उत्थान में भवन निर्माण एवम अन्य कार्य हेतु आगामी समय के लिए 5 लाख रुपय की घोषणा की गई, साथ ही मचस्थ भवन भूमि पूजन के शुभकामना उद्बोधन में ग्राम सरपंच क्रिती भागीरथी यादव द्वारा बोर खनन एवं 21 हजार की सहयोग राशि की घोषणा किया गया। इसी कड़ी में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सभापति ने आगामी समय में समाज के उत्थान में सहयोग करने एवम अटूट प्यार का भरोसा दिया,आगे गौ सेवा आयोग सदस्य पुरूषोत्तम साहू ने कहा कि सरकार हमेशा हमारे साहू समाज को प्राथमिकता देती आई है निगम मंडल आयोग में हमारे समाज के 15 लोगों को सरकार ने प्राथकिकता दी है जो हम सब के लिए गौरव की बात है,सामाजिक पदाधिकारी रामगोपाल साहू,नेतराम साहू,बरत साहू ने साहू समाज को भवन निर्माण हेतु शुभकामना दी
समस्त साहू समाज की ओर से मुकेश साहू ने भूमि पूजन में उपस्थित सभी नेतागण, जनप्रतिनिधि,सामाजिक नेता एवं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित साहू समाज के पदाधिकारियों एवं हाथ जोड़ कर धन्यवाद हृदय से धन्यवाद दिया,साथ ही भवन बन जाने के बाद साहू समाज ही नहीं बल्कि बाकी अन्य समाज के लिए कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल हेतु सभी के लिए कल्याणकारी बताया।उक्त कार्यक्रम में ग्राम अध्यक्ष बिरिच साहू, भरत साहू,विदेश साहू, देवकुमार साहू, मोहन साहू,अरविंद साहू,खगेश साहू, भोजराम साहू, रेशम साहू,अंजोरसीह साहू, भुनेश्वर साहू, छेडू साहू,मोहन साहू,मनोज साहू,अशोक साहू,मिलन साहू, सहित ग्राम के समस्त साहू समाज की उपस्थिति रहे।