सारंगढ़. विकास खंड में नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम कश्यप का छग क्रांतिकारी शिक्षक संग ब्लाक इकाई सारंगढ़ का शिष्ट मंडल ने पुष्प गुच्छ मिठाई खिलाकर अभिनंदन किए साथ ही शिक्षकीय समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया जिस पर बी ई ओ ने आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने का आश्वासन दिए एवम प्रसन्नता व्यक्त किए संघ प्रांतिनिधि मंडल में छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रायगढ़ प्रमोद कुमार महेश, ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ विमल कुमार अजगल्ले, नेमचंद्र रात्रे प्रांतीय सदस्य, जिला महामंत्री नंदकुमार बंजारे, जिला सचिव मंहगू दास भारद्वाज, जिला सह सचिव हुतेंद् कुमार साहू, नरेश सुमन ब्लाक उपाध्यक्ष, चंद्रहाश चौहान ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार जांगड़े सचिव, उमा शंकर अनंत सलाहकार, विशेषर खरे , सलाहकार चुनेंद्र लहरे ब्लाक महामंत्री, लखन धैर्य संगठनमंत्री।
Related Articles
Check Also
Close