सारंगढ़. 2 दिवसीय कैडर कैम्प 28,29 जून को बतौर मुख्यअतिथी के रूप में चंद्रशेखर आजाद जी 27 जून और,28 जून को भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश एवं सभी जिला के पदाधिकारियों को कैडर के माध्यम से मजबूत करेंगे। बहुजन समाज के सभी क्रांतिकारी संतो गुरुओं महापुरुषों का जीवन संघर्ष को बताते हुए आज पूरे देश में बहुजन समाज के साथ हो रहे शोषण अन्याय अत्याचार के खिलाफ संवैधानिक लड़ाई लड़ने लायक बनाने के लिए 2 दिवसीय दौरा पर आ रहे हैं। भीम आर्मी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ASP एड चंद्रशेखर आजाद जी का छत्तीसगढ़ में प्रथम कैडर कैम्प है। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने बताया 2 दिवसीय कैडर की पूरी तैयारी हो चुकी है। 28 जून से 29 जून दो दिन का रहेगा कैडर कैम्प
Related Articles
Check Also
Close