रायगढ़

ना तो सेंधमारी की और ना ही घर का ताला तोड़ा….मोबाईल और नक़दी सहित चांदी का पायल पार

रायगढ़:- आमतौर पर सूने मकान में चोरी की वारदातें तो आए दिन सुनने को मिलती है लेकिन ऐसी चोरी बेहद कम सुनने को मिलती है जिसमें चोर ने ना तो सेंधमारी की और ना ही घर का ताला तोड़ा बल्कि कमरे में सो रही युवती के घर में घुस कर 40 हज़ार का सामान ले उड़ा।मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।दरअसल सुबह एक युवक को मॉर्निंग वॉक पर जाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब वह घर से वॉक के लिए निकला और चोर ने उसके कमरे में रखा चालीस हजार का सामान पार कर दिया।

क्या है मामला:– मिली जानकारी के अनुसार गेजमुड़ा निवासी हर्ष पटेल उम्र 20 वर्ष सावित्री नगर में अपनी दो बड़ी बहनों के साथ किराए के मकान में रहता है।शनिवार की सुबह उसकी बड़ी बहन जूली पटेल ड्यूटी गई हुई थी उस वक़्त कमरे में लिली पटेल गहरी नींद में सो रही थी इसलिए मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए हर्ष ने कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द नहीं किया जो उसके लिए महंगा साबित हुआ क्योंकि जब वह मॉर्निंग वॉक से वापस घर आया तो उसने पाया कि कमरे से पर्स,चांदी की पायल और मोबाइल फोन (कीमत लगभग चालीस हजार) पार हो चुका था। उसने कमरे में हर तऱफ ढूंढने की कोशिश की लेकिन उसे सामान (पर्स,चांदी की पायल और मोबाइल फोन) नहीं मिला।हर्ष को अंदाज़ा हो गया कि किसी ने दरवाज़ा खुला देख सामान पार कर दिया है उसने अपनी बहन लिली पटेल को जगाकर इस बारे में पूछा लेकिन वह इतनी गहरी नींद में ग़ाफ़िल थी कि उसे चोर के घुसने की कोई आहट तक सुनाई नहीं दी। बहरहाल युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली रायगढ़ में दर्ज़ कराई है।पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध भदंवि की धारा 380 के तहत अपराध दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

Related Articles