
सारंगढ नवीन जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ बनने के बाद सभी समाजिक संगठन के लोगो ने नए जिले में संगठन बनना तेज कर दी है।चौहान (गांडा) समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक रविवार को सारंगढ में हुई जिसमें जिले की संगठन को मजबुती एवं समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सारंगढ जिले में सर्वसम्मति से चौहान(गांडा) समाज का प्रस्ताव किये। समाज की संगठन को मजबूत करने के लिये जिले के सभी गांव के समाजिक कार्यकर्ताओ को जोड़ा जावेगा। जिला कोर कमेटी के सदस्यों की तीनो ब्लाक में बैठक करके जिला अध्यक्ष एवं कमेटी की मनोनीत किया जाना है।मनोनीत जिला कमेटी की दायित्व रहेगी कि जिले के तीनों ब्लाक की चुनाव के माध्यम से कमेटी विस्तार करना है। अगामीय बैठक रविवार को बिलाईगढ़ में रखने की प्रस्ताव किया गया है। इस अवसर पर गोपाल बाघे,रामाधार चौहान, श्रीराम चौहान, कार्तिक राम चौहान, रामधन चौहान, रामेश्वर चौहान, कमलेश चौहान, चूड़ामणि चौहान,धर्मेंद चौहान,फुलसाय चौहान, संतोष चौहान, श्याम चौहान, बेदप्रकाश चौहान, प्रफुल्ल महानंदा, सुदामा सिंह, सराधन चौहान,दुवास चौहान, शंकर चौहान, दुर्योधन चौहान, सुरेश चौहान, शर्मा चौहान, हुरषिकेस चौहान, गोकुल दीप, लक्षण चौहान, गोवर्धन चौहान,गोविन्द राम चौहान, देवलाल चौहान, राजेंद्र दीप, श्रवण कुमार, कीर्तन लाल,शिवकुमार, लालजी,रमेश कुमार,दिलीप लोचन,त्रिलोचन, रूपधर चौहान, बद्रीनारायण, के अलावा कोर कमेटी के सदस्यों उपस्थित थे।