छत्तीसगढ़सारंगढ़

मोना मॉडर्न सारंगढ़, दसवीं में दुष्यंत ने 94.2% एवं बारहवीं में प्रदीप ने 93.4% प्राप्त कर मारी बाजी

सारंगढ़. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंण्डल द्वारा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए जिसमें मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ के दसवीं और बारहवीं दोनों में छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता अर्जित की। दसवीं के दुष्यंत साहू ने 94.16% एवं बारहवीं के प्रदीप साहू ने 93.4% के साथ शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ के छात्र छात्राओं ने इस वर्ष दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में उत्कृष्ट अंक लाकर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच बाज़ी मारते हुए 94.16% अर्जित करते हुए दुष्यंत साहू ने दसवीं में तथा 93.4% अर्जित करते हुए प्रदीप साहू ने कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए शाला परिवार को गौरवान्वित किया। दसवीं कक्षा में 93% के साथ दीक्षा चन्द्रा ने शाला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं दमलेश्वरी चन्द्रा 90.66% के साथ तृतीय स्थान पर रहे। दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में इस शानदार प्रदर्शन के साथ मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। 17 स्टूडेंट्स ने 80 से 94.16% प्राप्त कर स्कूल के मेरिट छात्रों की श्रेणी में अपनी जगह बनाई। 7 स्टूडेंट्स ने 70% से 79% तक अंक प्राप्त किये हैं। इसी तरह कुल 60% छात्र छात्राओं ने 94.16% से 60% तक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहे। शाला का दसवीं का रिजल्ट कुल 92% रहा जिनमें से लगभग 60% छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त बनाते हुए अनोखा कीर्तिमान बनाया। सीजीबीएसई के परीक्षा परिणामों में कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र छात्राएं इस प्रकार हैं दुष्यंत साहू – 94.16%, दिक्षा चंद्रा – 93% दमलेश्वरी चंद्रा – 90.66% पुरुषोत्तम चंद्रा – 89.5% दामिनी चंद्रा – 89% वर्षा पटेल – 86.83% प्रिया यादव – 86.16% सुमन चंद्रा – 86.16% हिमानी चौहान – 85.33% रानी भारती – 85% प्रियांशु देवांगन – 84.83% श्रिया देवांगन – 84.83% खुशबू खूंटे – 84.16% रोशनी चंद्रा – 81.16% जागृति साहू – 80.5% जीतु बघेल – 79.66% टूकेश्वर साहू – 79.66% इस प्रकार दसवीं बोर्ड परीक्षा में मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ का परीक्षा परिणाम नई उपलब्धियों के साथ रहा। इसी तरह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ ने उल्लेखनीय परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। बारहवीं के विभिन्न संकायों गणित , विज्ञान, वाणिज्य तथा कृषि संकाय के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता अर्जित की। प्रदीप कुमार साहू ने 93.4% अंक अर्जित करते हुए शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केदार पटेल ने 91.8% के साथ शाला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चिराग पटेल ने 89.4% प्राप्त करते हुए शाला में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में संस्था का कुल परीक्षाफल 94% रहा जिनमें 73 स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त कर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये। सीजीबीएसई के परीक्षा परिणामों में कक्षा बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र छात्राएं इस प्रकार हैं प्रदीप कुमार साहू – मैथ्स – 93.4%, केदार पटेल – कॉमर्स – 91.8%,चिराग पटेल – मैथ्स – 89.4% चंचल देवांगन – कॉमर्स – 89% चन्द्रमणि देवांगन – मैथ्स – 88%, राजेन्द्र देवांगन – मैथ्स – 87.2%, दीपक देवांगन – मैथ्स – 86.4%, दुष्यंत अजय – बायोलॉजी – 85.8% देवेश्वरी पटेल – बायोलॉजी – 85.4%, नीतू बघेल – कॉमर्स – 85.4%, अल्का महेश – एग्रीकल्चर – 84.6%,अमन जांगड़े – मैथ्स – 84.4%, अंजली पटेल – बायोलॉजी – 83.6%,शशि जांगड़े – बायोलॉजी – 83.6% गोपेश साहू – बायोलॉजी – 83% आदित्य केशरवानी – बायोलॉजी – 82.8%,रीतू महंत – कॉमर्स – 82%,अंकित देवांगन – बायोलॉजी – 81.8%,आयुष देवांगन – कॉमर्स – 81.2%, आशी तिवारी – बायोलॉजी – 81% प्रीति टंडन – बायोलॉजी – 80%,राजकुमार कुर्रे – एग्रीकल्चर – 79.6% इस प्रकार मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ का दसवीं तथा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में लड़कों और लड़कियों ने बराबर-बराबर बेहतरी का प्रदर्शन किया।
सीजीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं के इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्राचार्या श्रीमती तोषी केशरवानी ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की फाउंडर श्री रितेश केशरवानी ने दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स के शानदार प्रदर्शन का श्रेय छात्र छात्राओं को, उनके शिक्षकों को और उनके माता पिता को देते हुए भविष्य में उनके सतत सफलता की कामना की।

Related Articles