छत्तीसगढ़सारंगढ़

जिले के नवपदस्थ ओएसडी एवं पुलिस अधीक्षक से विधायक एवं जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने की मुलाकात

नए जिलों को व्यवस्थित और मूर्त रूप देना होगी प्रथम प्राथमिकता – डी राहुल वेंकट आईएएस

सभी कार्यालयों के लिए जगह सुनिश्चित कर उन्हें व्यवस्थित करने में आप सबका सहयोग आवश्यक – एसपी राजेश कुकरेजा

सारंगढ़ पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ़ बिलाईगढ़ नए जिले के गठन में भूपेश सरकार द्वारा ओएसडी और एससी की नियुक्ति ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए जिले वासियों को हर्षित किया है। युवा आईएएस अधिकारी डी राहुल वेंकट ओएसडी एवं आईपीएस राजेश कुकरेजा जी पुलिस कप्तान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला ने पदभार संभालने के बाद जिले के प्रारंभिक कार्यों पर निरंतर दौरा कर कार्यालयों और विभागों के लिए भवनो का चयन, अधिकारी – कर्मचारियों की बैठके प्रारंभ की। आज सारंगढ़ विश्राम गृह में सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े उपाध्यक्ष अनु जाति प्राधिकरण छग शासन एवं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार (सभापति जनपद पंचायत सारंगढ़) के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों और जनपद तथा नगर पालिका अध्यक्ष ने सौजन्य भेंट की, उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिवादन किया। विधायक जी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने नए जिले के स्वरूप जैसे कई विषयों पर जिले के दोनों अधिकारियों से चर्चा की विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ने सारंगढ़ जिला निर्माण और अधिकारियों की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और कहां कि सारंगढ़ वासियों को आप दोनों पर बहुत आशाएं हैं। जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जी ने कहा कि युवा ऊर्जावान अधिकारियों के नियुक्ति से जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ एक व्यवस्थित स्वरूप के साथ नजर आएगा। जनप्रतिनिधि आमजन और पूरे जिले वासी आपके सहयोगी होंगे। पुलिस कप्तान “राजेश कुकरेजा” जी ने कहा की नए जिले के साथ कार्य बहुत ज्यादा है, खासकर बहुत सारी विभाग, स्कूल कार्यालय निवास स्थल आदि को चयनित करना और उस पर कार्य करना हमारी बड़ी जवाबदारी है। जिस पर द्रुत गति से कार्य किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर साहब डी राहुल वेंकट जी विभिन्न विभागों और कार्यालयों को स्थापित करने का बड़ा कार्यभार है वह निरंतर इस दिशा पर दौरा निरीक्षण बैठके बहुत ही उर्जा के साथ कार्य कर रहे हैं। इसमें आप सभी का सहयोग भी आवश्यक है।”डी राहुल वेंकट” जी ने विधायक जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जन का अभिवादन स्वीकार कर उनसे सहर्ष मुलाकात की, युवा अधिकारी के रूप में उन्होंने अपने कार्यों की जानकारी भी दी, उन्होंने कहा कि नए जिले का व्यवस्थित स्वरूप और उसे फिर मूर्त रूप देना मेरी और मेरे साथ हम सब की यह प्राथमिकता रहेगी साथ ही नए जिले में कुछ नयापन और खासकर कई क्षेत्रों के कार्यों में अच्छे कार्य होनी चाहिए, जिससे नए जिले का नाम रोशन हो। सारंगढ़ बहुत ही पुराना क्षेत्र है और इसे नया स्वरूप प्रदान करने में सभी का सहयोग आवश्यक है।


उक्त अवसर पर विधायक श्रीमती गणपत जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी पुरुषोत्तम साहू, संजय दुबे, सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े, गोल्डी नायक प्रेस संपादक, पवन अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा, अजय बंजारे, राकेश पटेल, धीरज बहीदार, दिलीप शर्मा, हेमंत चन्द्रा, गोल्डी लहरे आदि जन ने नवपदस्थ अधिकारियो को पुष्पगुच्छ भेट कर उनका अभिवादन किया।

Related Articles