कोसीर. डॉ सूरज कोसरिया (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी) का 24 मई 2021 को कोरोना काल में कोरोना से निधन हो गया था ।आज 24 मई 202कोरोना योद्धा डॉ सूरज कोसरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर दी जायेगी श्रद्धांजलि 2 को उनकी प्रथम पुण्यतिथि है ।उनके गृह ग्राम साजापाली (महासमुंद ) में उन्हें याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर वार्षिक श्राद्ध व श्रद्धांजलि दी जायेगी।
डॉ सूरज कोसरिया का जन्म 14 मई 1967 को स्वर्गीय लक्ष्मण कोसरिया (शिक्षक ) जी माता सुसीला ,फूलबाई कोसरिया के घर जन्म हुआ था वे बचपन से ही होनहार छात्र रहे । वे आयुर्वेद की पढ़ाई कर बी ए एम एस की और 2007 में अपनी सेवा देना शुरू किये वही 2009 – 10 में कोल्हियादेवरी व वर्तमान 2021 में गडफुलझर में अपनी सेवा दे रहे थे ।कोरोना काल के समय पिथौरा हॉस्पिटल में कोविड वार्ड में अपनी सेवा देते हुए कोरोना संक्रमित हो गए थे ,और कोरोना से उनकी निधन हो गई वे अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए ।कोरोना योद्धा डॉ सूरज कोसरिया के निधन से सतनामी समाज को बड़ी क्षति हुई । उनके निधन से समाज स्तब्ध रहा जिसकी भरपाई नहीं हो सकती । समाज उनकी अवदान को नहीं भूल सकेगी ।आज 24 मई को उनके प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।