Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़

अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार

सारंगढ़ . कोसीर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग परसदा में साहू ढाबा में धड़ल्ले से परोशी जाती है नशा का सेवन आपको बता दे एक तरफ शासन बार की परमिशन बड़े शहरों में बड़ी मुश्किल से प्राथमिकता देती हैं वही दूसरी ओर परसदा बड़े में दिन दहाड़े महुआ, देशी, अंग्रेजी व बियर जैसे नशीली पदार्थ का परोसना आम बात मानी जा रही हैं आपको बता दे यह क्षेत्र नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मध्यस्थ स्थित हैं। जहां पर शासन को बिना टेक्स दिए नियम को ताक में रखते हुए अपनी मनमानी बदस्तूर हैं।क्या यहाँ संबंधित थाना व अबकारी विभाग कार्यवाही कर पाएगी या फिर सत्ता धारी नेताओ के सामने अपना घुटना टेक देगी जानना लाजमी होगा। साथ ही ढाबा में बालश्रमिक भी कार्यरत हैं ऐसी स्थितियों में ढाबा व कोई भी सामाजिक स्तर पर कार्य को अंजाम देना गैर कानूनी को बढावा देना हैं।

Related Articles