छत्तीसगढ़सारंगढ़

मिस्टर एवं मिस राजधानी 2022 बॉडीबिल्डिंग एवं मेंस फिजिक् चैंपियनशिप 2022


रायपुर. आयोजक अध्यक्ष हरीवल्लभ अग्रवाल सचिव ताम्रकार गोल्ड जिम रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन स्थान दत्तात्रेय मंदिर पुरानी बस्ती रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ
जिसमें छत्तीसगढ़ से 3000 बॉडीबिल्डर आए थे और एक से बढ़कर एक अपने बॉडी का प्रदर्शन कर रहे थे उक्त आयोजन में सारंगढ़ बॉडी जोन जिम के जबरदस्त उभरता हुआ बॉडीबिल्डिंग फिजिक्स कपल पावर लिफ्टिंग कराते ट्रेनर के नेतृत्व प्रिंस यादव (कराते black बेल्ट 2 डांन) 9 बॉडीबिल्डर ने भाग लिया
और जबरदस्त बॉडी का प्रदर्शन करके अपने-अपने वेट में मेडल प्राप्त किया टोटल मेडल 4 गोल्ड 7 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज मेडल
1,फर्स्ट विजेंद्र यादव 60 केजी सीनियर में दूसरा स्थान सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया एवं मास्टर बॉडीबिल्डिंग मिस्टर राजधानी प्रथम स्थान प्राप्त किया गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

2, दूसरा राकेश यादव 75kg सीनियर दूसरा स्थान सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया एवं मास्टर बॉडीबिल्डिंग में दूसरा स्थान सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

3, सूरज यादव 65kg सीनियर में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

4 , जिया अररिले 55 केजी में दूसरा स्थान सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

5, महेश्वरी 55kg में मिस राजधानी प्रथम स्थान गोल्ड मेडल ट्रॉफी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

6,अजय देवांगन सर पिता दयाराम देवांगन शासकीय माध्यमिक शाला उद्यरा 80 केजी में दूसरा स्थान सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
7 अर्जुन लाल यादव पिता भागीरथ यादव साले पोस्ट ऑफिस छिद् 50kg हैंडदिकेप मिस्टर राजधानी प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
8, किशन आदित्य मेंस फिजिक् में 55 केजी स्थान सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

9 आदिल शेख 55 के जी मैंस फिजिक् में 2 स्थान सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया
कुल गोल्ड 7 सिल्वर मेडल
प्रिंस यादव का जितना तारीफ करें उतना कम है इससे पहले 7 गोल्ड मेडल लाए थे बॉडीबिल्डिंग हो या पावर लिफ्टिंग या कराते या मेंस फिजिक् हो हमेशा सारंगढ़ के खिलाड़ी टॉप में रहता है
प्रिंस यादव के पी हायर सेकंडरी स्कूल ke छात्र हैं और विजेंद्र यादव का पुत्र है

बधाई के लिए मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर्स श्री राजेश नायक
कराटे कोच सीमा यादव, पुरुषोत्तम पटेल के बी इंग्लिश मीडियम स्कूल डायरेक्टर बंधापाली सुदामा सर केपी हायर सेकेंडरी स्कूल बंधापाली प्रिंसिपल अब्बास भैया अली इब्राहिम पेट्रोल पंप हैदर भाई भाई कुलदीप आहूजा अहूजा बूट हाउस शृंखला नायक सरपंच बासीनबहरा
समस्त मित्रगण

Related Articles