Uncategorized

तकनीकी सहायक की देख रेख मे चल मनरेगा कार्य में मशीन

सारंगढ़। बरमकेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बुदेली मे मनरेगा तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है वैसे तो मनरेगा कार्य का उद्देश्य होता है कि ग्रामीणों को रोजगार मिले लेकिन बुदेली पंचायत के कारनामे तो देखने लायक है तालाब गहरीकरण को मानव श्रम से काम को दरकिनार कर मशीन से गहरीकरण को अंजाम दिया गया प्रतीत हो रहा है और लाखो का भ्रष्टाचार पंचायत के जिम्मेदार एजेंसी कर रहे है सूत्र से मिली जानकारी अनुसार बताया गया की गाँव मे तालाब गहरीकरण का कार्य सेक्शन हुआ है जिसे मजदूर के द्वारा नहीं कराया जा रहा है जिसे मशीन से कराया गया और लाखो रुपए का फर्जी मस्टरोल जनरेट कर अपनें मन मर्जी से अपने हित प्रीत और अपने ही घर परिचय के लोगो का फर्जी मस्टररोल भर कर घोटाला कर रहे इस संबध में मिली जानकारी अनुसार देखने गए तो तालाब गहरीकरण को देखने से साफ तौर पर दिखाई दे रहा है किसी मानव के द्वारा नहीं किया गया है किसी मशीन से कार्य कराया गया है जिसे देखने में साफ दिखाई दे रहा है

तकनीकी सहायक की मिली भगत से मशीन से हो रहा काम ?

मनरेगा कार्य की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक की जिम्मेदारी होता है और तकनीकी सहायक जिनकी जवाबदारी होता है कार्य स्थल निरीक्षण करना और नियम अनुसार सुचारू रूप से कराना और ग्रामीणों को रोजगार देने में अहम भूमिका निभाना लेकिन यहां तो तकनीकी सहायक की भूमिका ही संदेह के दायरा में दिखाई दे रहा है बरमकेला जनपद से महज 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत बूदेली है जहा तालाब गहरीकरण के काम में बेरोक टोक मशीन से काम कराया गया और तकनीकी सहायक अनजान है या फिर कमीशन की हाथो आंख मूंद कर मशीन से काम करने की अनुमति खुद तकनीकी सहायक दे रहे है जब इस संबध में जानकारी लेना चाहा तो जिम्मेदार द्वारा अपना पल्ला छाड़ते नजर आए सूत्र से मिली जानकारी अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि मशीन मे काम कर लाखो रुपए रोजगार सहायक गटक रहे और साथ ही तकनीकी सहायक ने भी अपना मुंह मांगा कमीशन लेकर नियम के विरुद्ध काम को अंजाम दे रहे है अब देखना यह है कि समाचार प्रकशित होने के बाद अधिकारी क्या सज्ञान लेते है

Related Articles