छत्तीसगढ़रायगढ़

नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा तमनार के ग्राम कुंजेमुरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चावल की रंगोलीअल्पना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नेहरू युवा केंद्र संगठन रायगढ़ के तत्वधान में जिला समन्वयक चंद्रभूषण चौबे जी के निर्देशानुसार विकासखंड तमनार के राष्ट्रीय स्वयं सेवक हेमकुमारी बेहरा, लोकेश्वरी पोर्ते के नेतृत्व में आज तमनार विकासखंड के कुंजेमुरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चावल की रंगोलीअल्पना प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान मीना सिदार, द्वितीय स्थान लक्ष्मी सिदार, तृतीय स्थान शालू सिदार रही , इन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण विधावती सिदार, महिला संगठन अध्यक्ष कुंजेमुरा बसंती सिदार, शिक्षा विभाग से CSR विदेशनी यादव, CDC कार्यक्रता जनपद प्रतिनिधि सुरूचि सिदार, महिला स्व सहायता समूह कुंजेमुरा अध्यक्ष तिलेशवरी सिदार उपस्थित रहीं।

Related Articles