छत्तीसगढ़रायगढ़

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कमतरा में महाशिवरात्रि पूजन की उपलक्ष में डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन…

रायगढ़। इस कार्यक्रम में राज्य की आलावा अन्य राज्य के भी प्रतिभागी अपना ड्रांस एवम कला प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित हुए । इस कला प्रदर्शन में कई टीमों ने अपना डांस एवं कला प्रदर्शन करने हेतु सही समय में उपस्थित होकर अपने अपने तरीके से मंच मे कला प्रदर्शन दिखाए। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि रमेश मेहर जमाबीरा (विधायक प्रतिनिधि ),क्षेत्रीय बी डी सी अशोक राठिया, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष(लैलूंगा विधानसभा एवं धरमजयगढ़ विधानसभा)सनत सिंह राठिया ,कमतरा सरपंच कुलदीप राठिया, सोखामुडा सरपंच कनस राठिया , जमाबीरा सरपंच देवनाथ राठिया, कटाईपाली (डी)सरपंच जत्रा राठिया बागदाही सरपंच सुरित राठिया,कया उप सरपंच दशरथी बेहरा तथा विशिष्ठ अतिथि अरुण सिदार (तकनीकी सहायक घरघोड़ा )रुपेश राठिया (तक नीकी सहायक घरघोड़ा )कृपाल सिदार (जन मित्रम रायगढ़ ), बटुराकछर सचिव ललित सिंह राठिया , सन्तोष बी सी , जमाबीरा सचिव सुरेन्द राठिया,दिल मोहन राठिया (जनमित्रम रायगढ़ ), फकीर गुप्ता (रोजगार सहायक बटुराकछार )जवाहर खलखो (रोजगार सहायक कया ), जीवन लाल भगत, सत्य नारायण, सुरेंद्र गुप्ता ,हेमंत राठिया,संतकुमार बैगा विशन बैगा,गोपी चंद गुप्ता भुवन लाल राठिया(मालपानी),इतवार दास महंत (बटुराकाछर) आर.के.डीजे साउंड औराईमुडा और समस्त नव युवक समिति कमतरा! कार्यक्रम के दौरान एकल डांस में प्रथम पुरुस्कार के विजेता माता रानी डांस -बलौदाबाजार, द्वितीय पुरस्कार शिवम डांस -रायगढ़ और तृतीय पुरुस्कार भूमि लता राठिया -कमतरा, युगल डांस में प्रथम पुरुस्कार विजेता मां बेटा डांस ग्रुप उड़ीसा,द्वितीय पुरुस्कार विजेता राजा हिंदुस्तानी ग्रुप रायपुर,और तृतीय पुरस्कार विजेता राजकुमारी ग्रुप सोखामुड़ा एवम ग्रुप डांस की प्रथम पुरस्कार विजेता मोहनी डांस ग्रुप चंद्रपुर कलमी द्वितीय पुरस्कार की विजेता जय मां बम्लेश्वरी डांस ग्रुप महासमुंद एवं तृतीय पुरुस्कार की विजेता त्रिवेणी संगम डांस ग्रुप बलौदा बाजार रही कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुवक समिति एवं मंच संचालक श्री सुरेश कुमार बेक (बंटी गुरुजी)का विशेष सहयोग रहा !

Related Articles