डोंगरीपाली. चौहान समाज विकास खण्ड बरमकेला का ब्लाक अध्यक्ष गोपाल बाघे की अध्यक्षता में समाजिक बैठक डोंगरीपाली कोषा सेंटर में गुरुवार को रखा गया था। जिसमे समाज के प्रमुखों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र में फूल चढ़ाकर कार्यक्रम को गति दिये। प्रदेश में चल रही समाजिक एकीकरण पर भी चर्चा हुई गोपाल बाघे ने समाज को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक मे शिक्षा पर जोर नही दिया जायेगा तब तक समाज की विकास कैसे होगा।समाज की हित व विकास के लिए सबको एक हो कर काम करने की जरूरत है। संकीर्तन नन्द ने उद्बोधन देते हुये बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जीवनी पर प्रकाश डाले। जून माह के अंतिम तारीख तक केरियर एजुकेशन मार्ग दर्शन कार्यक्रम आयोजित बरमकेला में करने की आवाज उठाई।इस अवसर पर बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष गोपाल बाघे ,संकीर्तन नन्द,रामेश्वर चौहान, कुलमंडी महानंद,प्रदीप चौहान, जोसेफ सिंग,सुदाम सिंह,गोकुल दीप, धनसिंह चौहान, रामरतन चौहान, प्रदीप देहरी,सुदर्शन चौहान, अमृत लाल चौहान, सेवक चौहान, हरी चौहान, मित्रभानु चौहान,के अलावा सैकड़ो समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close