छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़: मुख्यालय मे रहकर स्वयं कार्य करें पटवारी, घर मे रहकर दलालों या असिस्टेंट के माध्यम से कार्य कराना गैर कानूनी – एसडीएम मोनिका वर्मा

सारंगढ़: सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा के एक आदेश से रिश्वतखोर पटवारियों के होश पाख्ता हो गए हैँ, वहीं प्रत्येक किसानों के माथे पर सुकून की लकीर उभर गयी है। दरअसल एसडीएम सारंगढ़ ने अपने आदेश मे कहा है कि विगत दिनों आम लोगों और सोशल मीडिया तथा जनप्रतिनिधियों कं माध्यम से शिकायत प्राप्त हो रही है कि हल्का पटवारियों के हारा गरीब किसानो से हर काम के बदल पैसा बसूली किया जा रहा है पर्चा विभाजन, नामान्तरण, फौती दुरूरती एवं कुछ दिनो पहले धान पजीयन के लिए रकबा दुरुस्ती के लिए गरीब किसानो से खूब पैसा वसूली किया गया है। पैसा वसूली के लिए प्रटवारियों के द्वारा हल्का क्षेत्र में गांव एव क्षेत्र के रसूखवार लोगों को दलाल रखे हुए है जिनके पास पटवारी के सभी प्रकार के आईडी पासवर्ड नक्शा व अन्य रिकार्ड रहता है। इन्ही दलालो के माध्यम से मोटी राशि वसूल की जाती है। बसूली के लिए जो लोग है वे रसूखदार और क्षेत्र के नामवार लोग है इसलिए डरन के कारण इन लोगो का शिकायत किसान लोग नही कर था रहे हैं। अतएव उपरोक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि हल्का पटवारियों द्वारा अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सपादित किया जाए किसी अन्य व्यक्ति (जो शासकीय सेवक नहीं है) के माध्यम से शासकीय कार्य सपादित न कराया जाये और न ही फिसानों की उनके कार्य के लिए अनावश्यक घुमाया जाए।

उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए तथा आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने क्षेत्रांगत आने वाले हल्का पटवारियों के संबंध में हस आशय का प्रभाण पत्र प्रस्तुत करें कि पटवारी द्वारा स्वयं अपना काम मुख्यालय अथवा शासकीय भयन में उपस्थित रहकर सपादित किया जाता है शासकीय काय॑ हेतु किसी प्रकार का दलाल / बाहरी व्यक्ति नहीं रखा गया है।

Related Articles