छत्तीसगढ़बिलाईगढ़

खरीफ पूर्व तैयारी खाद/बीज ,भंडारण/वितरण कि बैठक

कृषि वैज्ञानिक द्वारा खरीफ पूर्व तैयारी हेतु कृषक संगवारी समीक्षा लिया गया

दो पाली में रखा गया था बैठक

खरीफ पूर्व तैयारी खाद/बीज ,भंडारण/वितरण/मांग के संबंध में विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत बैठक जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सभागार में लिया गया।
जिसमें फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर जेपी गुप्ता वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के के साहू । उपस्थित रहे जिसमें खरीफ पूर्व तैयारी खाद बीज के भंडारण वितरण व‌ मांग के संबंध में बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत शाखा प्रबंधक बैंक/ प्रबंधक सहकारी समिति/ऑपरेटर बैठक में शामिल। व
साथ ही कृषि विभाग के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दीनानाथ साहू, शेखर सुमन सिंह रात्रे , विजय कुमार कंवर , आनंद राजपूत, राम गुलाल साहू, बी.पी कंवर , फेकन जांगड़े ,शास्त्रज्ञ सभी उपस्थित रहे।

जहां खरीफ पूर्व तैयारी के संबंध में जेपी गुप्ता सर द्वारा बताया गया खाद, बीज के भंडारण, वितरण व मांग हेतु सुगमता पूर्वक कार्य हेतु निर्देशन किया। जहां प्रथम पाली में जनपद पंचायत बिलाईगढ के सभागार में संपन्न हुआ। तथा दूसरी पाली में बैठक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय बिलाईगढ़ में हुआ जिसमें

खरीफ पूर्व तैयारी , व ही साथी खाद बीज की तैयारी विषय में कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा के कृषि वैज्ञानिक स्वाति ठाकुर। द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, आधुनिक कृषि हेतु उन्नत कृषि यंत्र की जानकारी दिए, और साथ ही कृषकों को रोग प्रतिरोधक किट प्रतिरोध , वह उन्नत किस्म कि बीच व साथ बीच उपचार कर वह प्राकृतिक रूप से खेती करने की सलाह दी ।
समीक्षा में समस्त कृषक संगवारी, और कृषि विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। साथ फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर गुप्ता सर ने बताया , मिलेट्स फसल की जानकारी। व मोटेअनाज कोदो कुटकी रागी फसल की जानकारी दी।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के के साहू सर व बी टी एम व एंटी एम द्वारा कृषक संगवारियों को ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, बीजदर खाद की जानकारी दी व समस्त गतिविधियों को कृषकों तक पहुंचाने की सलाह दी।।

Related Articles