

सारंगढ़-बिलाईगढ़: जनपद पंचायत सारंगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत लेन्ध्रा छोटे उप सरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें रामबाई सिदार ने विजय हासिल की। चुनाव में कुल 21 वोट डाले गए, जिनमें से 3 मत निरस्त हो गए।
गणना के बाद, रामबाई सिदार को 11 पंचों का समर्थन प्राप्त हुआ, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी केकती भास्कर को 7 वोट मिले। इस जीत के बाद रामबाई सिदार के समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला, और ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी।
शांतिपूर्ण चुनाव और विकास की उम्मीदें
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। रामबाई सिदार की जीत से पंचायत में एक नया नेतृत्व उभरा है, जिससे ग्रामीणों को विकास और जनकल्याण से जुड़ी नई उम्मीदें हैं। उप सरपंच पद पर आसीन होने के बाद अब उनसे पंचायत के समग्र विकास और जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय योगदान की अपेक्षा की जा रही है।