छत्तीसगढ़सारंगढ़

चौहान(गांडा)समाज जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ की पदाधिकारीयो की होगी चुनाव।

सारंगढ नवीन जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ बनने के बाद सभी समाजिक संगठन के लोगो ने नए जिले में संगठन बनाना तेज कर दी है।चौहान (गांडा) समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक रविवार को बरमकेला के कनकीड़ीपा में हुई । सर्व प्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर जी की छाया चित्र पर तिलक लगाकर कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया।जिसमें जिले की संगठन को मजबुती एवं समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सारंगढ जिले में कई नियम एवं सदस्यता शुल्क पर चर्चा हुई। समाज की संगठन को मजबूत करने के लिये जिले के सभी गांव के समाजिक कार्यकर्ताओ को जोड़ा जावेगा। और सभी सेक्टर समिति की चुनाव एवं जिले के सभी ब्लाक की चुनाव करने के लिये सदस्यता अभियान 10 दिसंबर से चालू किया जाना है सक्रिय सदस्य एवं सेक्टर कमेटी ब्लाक कमेटी की मतदाता होंगे। जिला अध्यक्ष,उपाध्यक्ष 3 ,सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, संरक्षक, मीडिया प्रभारी,सूचना प्रभारी एवं कमेटी की मतदाता सेक्टर कमेटी एवं सक्रिय सदस्य व ब्लाक कमेटी होगी ।चुनाव जनवरी तक कर दी जायेगी। इस अवसर पर गोपाल बाघे,शंकर चौहान, श्रीराम चौहान,संकीर्तन नन्द, बेदप्रकाश चौहान,कार्तिक राम चौहान, रामधन चौहान,रामाधार चौहान धर्मेद्र चौहान, कमलेश चौहान, चूड़ामणि चौहान,,फुलसाय चौहान, प्रफुल्ल महानंदा, सुदामा सिंह, सराधन चौहान, सुरेश चौहान, हुरषिकेस चौहान, गोकुल दीप, लक्षण चौहान, रूपधर चौहान, गोवर्धन चौहान,गोविन्द राम चौहान, देवलाल चौहान, श्रवण कुमार, कीर्तन लाल,शिवकुमार, लालजी, रेशमलाल बद्रीनारायण, के अलावा कोर कमेटी के सदस्यों उपस्थित थे।

Related Articles