लैलूंगा. Lpl 3 की तैयारी अपने चरम पर है लैलूंगा नगर में अभी सभी जगह lpl 3 की चर्चा हो रही है। Lpl 3 के लिए खिलाड़ियों के साथ साथ खेल ग्राउंड भी तैय्यार हो रहा है ।विगत वर्ष की भाती इस वर्ष भी lpl 3 में आठ टीम समलित हुवे है पिछले बार के रनरअप पाली फाइटर के मालिक सुरेंद्र पाल बल ने अपने टीम के आईकान के रूप में रायगढ़ जिले के दिग्गज खिलाड़ी रामचंद्र शर्मा को बनाया है।वही लैलूंगा लायंस के मालिक हुसैन मोहम्मद ने अपने टीम का आइकन आदित्य बाजपेई को बनया है। वही एन एफ सी टीम के मालिक विनोद महेश ने अपने टीम का आइकन हिमेश यादव को बनया है। जैद वारियर्स के मालिक अजरहुल कादरी ने अपने टीम का आइकन वैभव पांडे को बनया है। एस एस ए बजाज के मालिक आशीष मित्तल(डूल्लू) ने अपने टीम का आइकन अभिषेक पाठक को बनया है। ए डी बॉयस के मालिक निलेश किस्पोट्टा ने अपने टीम का आइकन रोहित निकुंज को बनया है वही लैलूंगा जाईट्स के मालिक रोशन साह ने अपने टीम का आइकन विजेंद्र कुमार को बनाया है।पिछले बार की विनर वाईबीसीएल के मालिकअश्वनी शुक्ला ने अपने टीम का आईकान आशीष गोयल को बनया है।20 तारीख सभी टीम मालिक अपने आइकन खिलाड़ियों के साथ अपने अपने टीम के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। जो खेल ग्राउंड के पास स्थित सामुदायिक भवन में होना है।अभी भी एक दिन बाकी है खिलाड़ी अपना पजियन करा सकते है।
Check Also
Close