कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार और शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई


सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 फरवरी 2025: सारंगढ़ गोलीकांड के मुख्य आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध हथियार और अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हथियार व शराब जब्त की।

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस, मिले अवैध हथियार और शराब

थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में दर्ज अपराध क्रमांक 75/2025 के तहत धारा 296, 191(2), 191(3), 190, 109, 103(1) BNS एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत सारंगढ़ गोलीकांड के मुख्य फरार आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया था।
आरोपी की तलाश में पुलिस जब उसके साथियों के ठिकानों पर पहुंची, तो वहां अवैध हथियार और शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। इस कार्रवाई के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत की तलाश में पुलिस ने सिंहनपुर क्षेत्र में दबिश दी, जहां प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी (पिता वीरेंद्र भारद्वाज, उम्र 28 वर्ष) और जनार्दन टंडन (उम्र 40 वर्ष) के पास से अवैध हथियार बरामद हुए।
इस मामले में थाना कोसीर में अपराध क्रमांक 58/2025 के तहत धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

1. दिलीप यादव उर्फ गब्बर (पिता रामकिशन यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी सिंहनपुर) के घर दबिश के दौरान 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। इस पर अपराध क्रमांक 56/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।

2. चमन लहरे (पिता किशुन लहरे, उम्र 23 वर्ष, निवासी सिंहनपुर) के घर के आंगन से 50 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इस पर अपराध क्रमांक 57/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।



पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, अपराधियों पर कड़ी नजर

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय, एसडीओपी स्नेहिल साहू, डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा और एसडीओपी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर की अगुवाई में पुलिस टीमों ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles