सारंगढ कृषि विभाग के मार्गदर्शन पर छठे बार सारंगढ़ क्षेत्र के कृषक को डॉक्टर खूबचंद कृषक रत्न से सम्मान मिला
खेमराज पटेल सहित अन्य कृषकों को मिला सम्मान
सारंगढ़: छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के दौरान
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का कृषि विभाग द्वारा तैयार किया गया नक्शा और कृषि प्रदर्शन आकर्षण का मुख्य केंद्र बने। इस नक्शे में जिले के प्रत्येक गांव में होने वाली खेती जैसे धान, सब्जी, मिलेट्स, दलहन, तिलहन और मोटे अनाज की फसलों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया, जिसे क्षेत्र के उपसंचालक कृषि के नेतृत्व में तैयार किया गया था।
कृषि विभाग द्वारा इस दौरान मिलेट्स की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, और पोस्ट-हार्वेस्ट प्रक्रिया के माध्यम से इन्हें पौष्टिक खाद्य सामग्री में परिवर्तित किया जा रहा है। इस अवसर पर धान की विभिन्न किस्मों को भी भव्य तरीके से प्रदर्शित किया गया। नवीन कृषि तकनीकों, जैसे ड्रोन स्प्रे और नैनो यूरिया, नैनो डीएपी का प्रदर्शन भी उत्सव का मुख्य आकर्षण रहा, जिससे किसानों को आधुनिक तरीकों से खेती में सहायता मिलेगी।
उत्सव में छत्तीसगढ़ के प्रभारी मंत्री माननीय टंकराम वर्मा ने कृषि विभाग के स्टॉल का भ्रमण किया और क्षेत्र के किसानों के प्रयासों की सराहना की। मंत्री जी ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कई उत्कृष्ट कृषकों को सम्मानित किया, जिसमें खेमराज पटेल को उनकी अद्वितीय कृषि कार्यों के लिए डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान छठी बार प्राप्त हुआ सारंगढ क्षेत्र को , जो कि सारंगढ़ क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अन्य किसानों को भी उनके उत्कृष्ट कृषि योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने क्षेत्र के कृषकों में उत्साह का संचार किया और कृषि विभाग के मार्गदर्शन में नए तकनीकी और पौष्टिक अनाजों की खेती को प्रोत्साहन मिला। कृषि विभाग द्वारा मोटे अनाज की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि किसान अधिक उत्पादन कर सकें और स्थानीय स्तर पर पोषण सुनिश्चित हो सके।