छत्तीसगढ़सारंगढ़

जिले के 30 यात्री अयोध्या में करेंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन

नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

श्री रामलला दर्शन योजना में सीएम साय ने की है निशुल्क आने जाने, भोजन और ठहरने की सारी व्यवस्था

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 जुलाई 2024/ श्री रामलला दर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने जिले के 30 तीर्थयात्रियों से भरे बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार भगवान श्रीराम के अयोध्या धाम का दर्शन यात्रियों को निशुल्क करा रहा है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक विनय तिवारी के नेतृत्व में विभाग के एक केयरटेकर के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को कलेक्टर कार्यालय परिसर सारंगढ़ से रेलवे स्टेशन बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। ये सभी तीर्थयात्री ट्रेन द्वारा बिलासपुर से अयोध्या धाम जायेंगे। जिले के तीर्थयात्रियो ने यात्रा के पूर्व सामूहिक रूप से भगवान श्रीराम का भजन गायन किया। श्री रामलला दर्शन योजना में सीएम विष्णु देव साय ने यात्रियों के घर से अयोध्या धाम तक आने जाने, भोजन, इलाज और ठहरने की सारी व्यवस्था निशुल्क की है। इसमें 18 से 75 वर्ष के कोई भी नागरिक जा सकते हैं। यात्रियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी वर्षा बंसल, बीईओ सारंगढ़ रेशम कोशले, कनकबीरा के रामकुमार थूरिया एवम अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles