सारंगढ़ । 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे न.पा परिषद के सभागार में सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में सामान्य सम्मेलन की बैठक हुई ।जिसमें क्रमांक 1 से 26 विषय सूची पर चर्चा परिचर्चा और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे कर रही थी । बैठक में पार्षदगण कमल कांत निराला, श्रीमती कमला किशोर निराला, श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा, मयूरेश केसरवानी , श्रीमती शांति लक्ष्मण मालाकार, राम प्रसाद यादव, सुनील यादव , शुभम वाजपेई, श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा , श्रीमती गीता थवाईत , सत्येंद्र सिंह बरगाह , संगीता सिंह , सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे की उपस्थिति में बैठक प्रारंभ हुई । बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीवन यादव, मुख्य लिपिक प्रीतम देवांगन, उपअभियंता उत्तम सिंह कवंर,लेखापाल , स्थापना , राजस्व प्रभारी, पटवारी, लोक कर्म, सफाई दरोगा, विद्युत प्रभारी, समयपाल , योजना प्रभारी भी उपस्थित रहे ।
विदित हो कि सामान्य सभा के बैठक में सतनामी समाज के लिए धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि आबंटन , कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार मवेशी बाजार स्थित मंगल भवन सारंगढ़ को नवीन जिला हेतु अस्थाई रूप से आवंटन , नपा परिषद नवीन मंगल भवन बनायें जाने की मांग हेतु शासन को प्रस्ताव , कॉन्टिफाईबल डाटा अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण , निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर निर्णय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में, पीआईसी की बैठक 14 फरवरी, 20 जून, 8 जुलाई में हुए प्रस्ताव के निर्णय का अवलोकन और अनुमोदन , स्वीपर मोहल्ला के पास पूर्व में निर्मित दुकानों के पुनर्निर्माण संबंध में, नया तालाब का सौंदर्यीकरण पर विचार , रायपुर रोड पुल से गाड़ाघाट पुल तक घोघरा के दोनों ओर मरीन ड्राइव निर्माण, काली मंदिर राजापारा से गाडा़ घाट पुल तक दोनों और मरीन ड्राइव निर्माण , नपा परिषद सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत स्विमिंग पुल निर्माण, कार्य कियें जाने, क्षेत्र में फास्ट आयरन पाइप से बने 3 सीटर कुर्सी स्थापना के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया गया ।
ज्ञातव्य हो कि – पुराना सब्जी मार्केट में उत्तर दिशा पर व्यवसाई कांप्लेक्स निर्माण के संबंध में , 15 वे वित्त आयोग मद् अंतर्गत विकास कार्य कराए जाने की शासन को प्रस्ताव , 15 वें वित्त आयोग मद् अंतर्गत कंपोस्टिंग मशीन की बचत राशि की मांग, प्रवेश द्वार को वर्तमान नगर सीमा में स्थानांतरित नए स्वागत गेट निर्माण कराए जाने के संबंध में , विशालपुर में स्थित ताला तालाब के सौन्दर्यीकरण किए जाने के संबंध में, गधा भाठा में ऑडिटोरियम हॉल निर्माण के संबंध में , काली मंदिर के पास विकास कार्य, राजापारा उद्यान का जीर्णोद्धार कार्य, पौनी पसारी योजना अंतर्गत निर्मित बाजार को आबंटित करने के संबंध में, दैनिक साप्ताहिक बाजार में मटन, मुर्गा ,मछली मार्केट हेतु निर्मित दुकान आवंटन हेतु , रहिमूल्लाह घर से गधा भाटा मार्ग के नाला में पुलिया निर्माण बाबत, साइंस सेंटर खोले जाने हेतु शासन को प्रस्ताव , राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्राप्त आवेदन के संबंध में विचार एवं सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया, यह जानकारी प्रभारी सीएम ओ जीवन यादव ने दी है ।