आज सभी फील्ड में कंप्यूटर का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है, जिसका हमारे क्षेत्र ग्राम पेंड्रावन में *आदित्य कंप्यूटर कॉलेज, पेंड्रावन* में बहुत ही अच्छी, तथा गुणवत्ता युक्त पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा जीवन देने की कोशिश हो रही है | हमारे क्षेत्र में कंप्यूटर के संबंध में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का एक मात्र संस्थान *आदित्य कंप्यूटर कॉलेज, PENDRAWAN*, के DIRECTOR – सावन आदित्य जी को नागपुर के बहुत प्रचलित संस्थान AICPE ( All India Council For Professional Excellence ) ( जो कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे है, जिसका 1000+ केंद्र पूरे भारत में संचालित हो रहा है जिनके संचालक सर सरद ताओरी तथा कविता ताओरी हैं जो कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं ) उनका सिलेक्शन EDUCATION EXCELLENCE AWARD 2024 के रूप में हुआ है। जिसमे सावन आदित्य जी को सारद – कविता ताओरी ( CEO OF AICPE ) के द्वारा अयोजित कार्यक्रम में प्रसिधा बॉलीवुड अभिनेत्री – *रितु शिवपुरी mam* (जो की आंखें, हद कर दी आपने , तथा काई रियल्टी शो की प्रसिद्ध अभिनेत्री है )
उनके द्वारा – *EDUCATION EXCELLENCE AWARD 2024* से सम्माणित किया गया है .
सावन आदित्य (*DIRECTOR OF ADITYA COMPUTER COLLEGE*) निवासी ग्राम पेंड्रावन. जिला – सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के है, उन्होंने हमारे ग्राम के साथ-साथ छेत्र ही नहीं बल्की पूरे जिले का नाम छत्तीसगढ़ के बाहर रोशन किया है |
हमारे पेंड्रावन तथा सरसीवा क्षेत्रवासी के तरफ से आपको आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये तथा आशीर्वाद।