कोसीरछत्तीसगढ़

नवविवाहिता को आत्मा हत्या के के लिए दुष्प्रेरित पर पति सलाखों के पीछे पहुंचा ….


कोसीर. कोसीर थाना क्षेत्र के कोसीर मुख्यालय के ग्राम रक्सा में विगत दिवस 30 जून को दोपहर 12 बजे आस पास नवविवाहिता श्रीमती लकेश्वरी भारद्वाज पति श्यामसुंदर भारद्वाज उम्र 22 वर्ष अपने घर के कमरे के अंदर सीलिंग फैन के कुंदे दुपट्टा चुन्नी से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी ? इस घटना की जानकारी मृतिका के परिवार के दुवारा कोसीर थाने पर दिया गया । प्रथम सूचना के आधार पर मृतिका की पंचनामा कर शव को सारंगढ़ पोस्टमार्डम कराया गया ।
कोसीर पुलिस के जानकारी के अनुसार कोसीर थाने में मार्ग क्रमांक 11/22 धारा -174 जा0फ़ौ0 की
मृतिका श्रीमती लकेश्वरी भारद्वाज मृत्यु के शव को पंचनामा पोस्टमार्डम रिपोर्ट एवं मृतिका के परिजनों एवं मौके के गवाहों के कथन पर अब तक कि मर्ग जांच कार्यवाही से मृतिका के पति श्यामसुंदर भारद्वाज के दुवारा मृतिका लकेश्वरी को परिवारिक कारण से झगड़ा विवाद करते आ रहा था तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहा था पति के दुष्प्रेरित के कारण आत्म हत्या का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार डॉक्टरी मुलाजे के अनुसार हैगिंग नेचर सुसाईडल लेख किया गया है ।आरोपी श्यामसुंदर भारद्वाज का कृत्य आत्महत्या का दुष्प्रेरिण धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।घटना स्थल निरीक्षण तथा साक्षियों के कथन पश्चात अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को आज 02 जुलाई 2022 शाम 4.30 बजे गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना देकर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।वही 15 जुलाई तक न्यायिक रिमाण्ड की मांग की गई है ।

Related Articles