छत्तीसगढ़सारंगढ़

मुड़ा तालाब गहरीकरण कार्य जोरों पर – श्रीमती सोनी अजय बंजारे

सारंगढ़. नगर का ऐतिहासिक मुड़ा तालाब जो सदियों से नगर वासियों का प्यास और शौच कार्यों के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते हुए आ रही है । मूल में यह तालाब नहीं जलाश्य है , जो शहर के सभी तालाबों में जल भरा करती है । बरसात में मुड़ा तालाब लबालब होने के बाद पहले नेगी तलाब , फिर खाड़ाबन तालाब, फिर नया तालाब , तुर्की तालाब तदुपरांत गर्जना के बाद लोहारीन डबरी तलाब को लबालब भरती है ।मुड़ा तालाब खैयां और तिवारी तालाब के साथ ही साथ झरिया पारा तालाब और घसीया पारा तालाब को भी लबालब करती है । मूल में यह सारंगढ़ का ऐतिहासिक तालाब है । जिसके कारण शहरी क्षेत्र में ग्रीष्म के दिनों में पानी की किल्लत नहीं होती ।

जनप्रिय एवं संवेदनशील नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे सत्र 2022 में 2040 की कल्पना कर भविष्य में शहर में पानी की किल्लत ना हो सोच कर मुड़ा तालाब का शासन के द्वारा बाउन्ड्रीवाल और सौंदर्यीकरण की मांग रखी जिसे शासन ने पूरा किया ।वही यशस्वी विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के द्वारा कलेक्टर रायगढ़ से निवेदन कर 19 लाख मुडा तालाब गहरीकरण हेतु स्वीकृत करवाई । गहरीकरण का कार्य विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे के नेतृत्व प्रारंभ हुआ है । जहां 3 जेसीबी और दो पोकलेन एक साथ गहरीकरण का कार्य कर रहे हैं । जिसमें लगभग 50 से अधिक ट्रैक्टर एक साथ तालाब की मिट्टी उठा कर ले जा रहे हैं और विभिन्न स्थानों को समतल कर रहे हैं । वही विधायक प्रतिनिधि ने दैनिक बाजार मार्ग को चौड़ा बनाने के लिए वहां पर भी मिट्टी भविष्य को देखते हुए डलवा रहे हैं ।

विदित हो कि – गहरीकरण के कार्य में लगभग 30 से 40 ट्रैक्टर लगे हुए हैं जो, दिनभर में 25 से 30 बार मिट्टी ले जाकर अन्यत्र डालेंगे , यह जानकारी विभिन्न ट्रैक्टर चालकों के द्वारा दी गई । वही एक ट्रैक्टर चालक रामेश्वर ने बताया कि – मैं दिन भर में 50 ट्रैक्टर मिट्टी इसी स्थान पर पाट दूंगा । मौका स्थल पर जिन ट्रैक्टर चालकों का ट्रैक्टर लोड हो रहा था जिसमें रामेश्वर जानडियर , विकास आयचर ,मकरध्वज जान डियर , देव आयचर, हीरा लाल सोनालिका, कौशल महिंद्रा , गोलू आयचर, सत्तू आयचर, किशन आयचर भोलू आयचर, हितेश आयचर, उज्जैन 880 आयचर ट्रैक्टर में ड्राइवर मौका स्थल से पोकलैंड और जेसीबी से लोड करवा रहे थे । वही खाली होकर आरही अनेक ट्रैक्टर्स जिनका ड्राइवर फिर लोड करने की तैयारी कर रहे थे । उक्त कार्य में लगभग 30 से 40 ट्रैक्टर लगा हुआ है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह और उप अभियंता तारकेश्वर नायक लगातार गहरीकरण के कार्य को देखने आ रहे हैं । नायक साहब ने बताया रविवार को इतने ज्यादा ट्रैक्टर लगने की संभावना है ।

Related Articles