राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए रमाशंकर साहू
छत्तीसगढ़ लोकहित हरि सृजन धरा के तत्वाधान में सिमरन पैलेस सरायपाली में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का भब्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद विधायक सरायपाली,जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी भास्कर की अध्यक्षता में ,नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल, पार्षद श्री स्वर्ण सिंह सलूजा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्वागत नृत्य से किया गया ।
इस सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं व शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार ,जन जागरूकता का प्रचार प्रसार , स्वच्छता, स्वास्थ्य , कला संस्कृति , समाज सेवा , महिला सशक्तिकरण , अंध विश्वास निर्मूलन ,वृक्षारोपण के क्षेत्र में योगदन करने वाले शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया । जिसमें विकासखंड सारंगढ़ से श्री रमाशंकर साहू ,श्रीमती बृन्दावती साहू , श्रीमती गुणवती साहू को शिक्षा , समाज पर्यावरण ,नवाचार , सांस्क्रतिक गतिविधि,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु श्रीमती चातुरी नंद के करकमलों से छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान से मोमेंटो,स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया ,
छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धरा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री भागवत प्रसाद साहू व उनकी पूरी टीम की अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम गौरवमयी गाथा के साथ सम्पन्न हुआ