छत्तीसगढ़सारंगढ़

नोट फॉर सेल सीमेंट का मास्टरमाइंड मनोज केडिया – मालिक की जुबानी

सारंगढ़। ठेकेदारी की आड़ में ठेकेदार निजी निर्माण कार्यों में लगा रहा सीमेंट, जबकि नियम कहता है कि सरकार ठेकेदारों को सरकारी काम करने के लिए टैक्स कि छूट या तो कहे कम दाम में सीमेंट देकर कार्य मे उनका सहयोग करता है लेकिन ठेकेदार उसे सिर्फ सरकारी टेंडर से मिले कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सारंगढ़ के चर्चित ठेकेदार मनोज केडिया ने हजारों बोरिया सीमेंट जिसमे साफ साफ लिखा हुआ है नोट फॉर सेल जिसको सारंगढ़ के चर्चित मित्तल मेडिकल के संचालक द्वारा बनाए जा रहे निजी गोदाम में सप्लाई कर अवैध रूप से खपा रहे है सारे नियम को दरकिनार कर ठेकेदार मनोज केडिया ने अपना नया व्यापार बनाया हुआ है कि निजी निर्माणधीन भवन करने वालो से सेटिंग कर सरकार से हजारों बोरिया सीमेंट कम दाम में उन्हे मिल जाता है जिसे बाहर मार्केट में अधिक कीमत पर बेच लाखो रुपए कमा रहे है ठेकेदारी की लाइसेंस का खुलेआम नियम के विरुद्ध जाकर अपनी निजी फायदे के लिए केडिया ने मित्तल मेडिकल के निर्माणाधीन भवन में सीमेंट खपाया जा रहा है

मित्तल मेडिकल के संचालक ने कहा मनोज केडिया को दिया गया ठेका

दनसरा से बंधापाली जाने वाले मुख्य मार्ग में सड़क से लगे ग्राम माधोपाली मे मित्तल मेडिकल द्वारा निजी गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है और आगे उसे राइस मिल बनाने की भी तैयारियां चल रहा है एक निजी गोदाम या तो राइस मिल बन रहा है उसमे ठेकेदार मनोज केडिया खूब मलाई खा रहे है जब नोट फॉर सेल सीमेंट को लेकर मालिक से जानकारी चाहा तो कहते है कि मैने तो इसे ठेका मे मनोज केडिया को दिया हु और कहते है कि नोट फॉर सेल सीमेंट को भी निजी गोदामों में इस्तेमाल किया जा सकता है इस तरह से गोल गोल घुमाते रहे क्या सच में ठेकेदारों को मिलने वाले सीमेंट को निजी निर्माण कार्यों में लगाया जा सकता है ? या फिर मित्तल साहब के भवन कम दाम लगाकर आलीशान गोदाम बनाने की फिराक है जिसपे पर्दा ना उठ जाए ये सोचकर मनगड़त बाते कह रहे ये तो जांच का विषय है लेकिन साफ जाहिर होता है कि नोट फॉर सेल सीमेंट का मास्टरमाइंड ठेकेदार साहब है जिन्होंने ने ठेकेदारी की आड में निजी निर्माण कार्यों में सीमेंट बेचने का काम बखूबी कर रहे है, और सरकार की आंखो मे धूल झोंक कर टैक्स का चूना लगा रहे

जांच करे तो और भी बड़े खुलासे हो सकते है

सारंगढ़ जिला बनने के बाद व्यावसायिक भवन के साथ निजी भवन कालोनी जैसे निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है जहा प्रतिदिन दर्जनों मकाने गोदाम भवन निर्माण किए जा रहे है जिस तरह से मित्तल मेडिकल को ठेकेदार ने कम दामों में सीमेंट खपाया जा रहा है वैसे ही ठेकेदार साहब हो सकते है कि और अन्य निर्माणधीन कार्य मे लाखो बोरिया ठेकेदारी की आड़ में खपा रहे होंगे उससे पर्दा उठाया जा सकता है अगर इसकी जांच करे तो , ठेकेदार साहब ने लाखो के टैक्स चोरी कर और अधिक दाम में बेचकर अवैध रूपए कमाने का गोरख धंधा बंद हो सकता है जिस पर सारंगढ़ की आलाधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत दिखाई पड़ रहा है

Related Articles