सारंगढ़ – एन.एस. यू.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार छात्रों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश भर में भारत जोड़ो यात्रा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज 6 दिसंबर 2022 को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं छात्रों से समर्थन मांगा गया जिसमें उनका भरपूर समर्थन मिला और सभी ने हस्ताक्षर किया।
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी जी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा में हर वर्ग के लोगों की बात सुन रहे है और सरकार तक पहुंचाने का काम इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कर रहे। इस यात्रा में छात्र-छात्राओं के लिए भी हम छः बिंदुओ को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच जा रहे है और उनसे समर्थन मांग रहे है जिसमें छात्र-छात्राओं का भरपूर समर्थन मिला।
हस्ताक्षर अभियान में एनएसयुआई सुशील जायसवाल पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष विकास मालाकार पूर्व शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी पूर्व विधानसभा महासचिव विशाल आनंद सिद्धू गोपाल,रूपेंद्र दास कृपा पटेल,तारा साहू एवं अन्य एनएसयुआई के सदस्य और छात्र छात्राए उपस्थित रहे