सरकारी प्राइमरी स्कूल खिचरी की उपलब्धि
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 जुलाई 2024/नये शिक्षा सत्र का शुभारंभ और प्रतियोगिता में विजयी होने पर कलेक्टर धर्मेश साहू और डीईओ वर्षा बंसल से शासकीय प्राथमिक शाला खिचरी के बच्चों और शिक्षिकाओं ने मुलाकात की। भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता वर्ड पावर चैंपियनशिप 2023 की विजेता कुमारी नंदिनी परमानंद चौहान एवं 2024 की उपविजेता कुमारी रेणू नीलमणि पटेल ने भी आशीर्वाद लिया। दोनों बालिकाओं ने अपनी उपलब्धि मेडल, प्रशस्त्रि पत्र को कलेक्टर धर्मेश साहू को दिखाया। कलेक्टर ने आग्रह पर नंदिनी चौहान को सरकारी हॉस्टल में रहने खाने पीने की सुविधा दिलाने के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए। इस दौरान तीनों शिक्षिका क्रमशः सुनीता यादव, सरिता सिदार, कुसुम साहू उपस्थित थी। इसमें सरिता खिलाड़ी और अंपायर दोनो है और कुसुम स्कूल शिक्षा विभाग के हमारे नायक का सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।
कलेक्टर को राज्य स्तरीय टीएलएम बुक में जिले की अंग्रेजी शिक्षिका सुनीता यादव को नवाचारी गतिविधियों के लिए चयनित होने पर किताब को भेंट किया गया। कलेक्टर ने इस रचनात्मक कार्य हेतु उन्हें समृद्ध शुभकामनाएं दी व प्रसन्नता जाहिर की।उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शाला खिचरी नित- नवीन नवाचार और जमीनी स्तर पर बच्चों को दैनिक जीवन में व समाज में रोजगार मूलक शिक्षण के लिए राज्य में अपना नाम स्थापित कर चुकी हैं।
डीईओ और डिप्टी कलेक्टर ने दोनों बच्चों के अंग्रेजी विषय में इतनी कम उम्र में सरकारी व हिन्दी माध्यम के बच्चे होते हुए भी अंग्रेजी पर पकड़ बनाने पर प्रसन्नता व आश्चर्य व्यक्त किया। वर्षा बसंल ने दोनों बच्चों को गले लगाते हुए कहा कि आप तीनों शिक्षिकाये हमें अनुमति दे व बच्चों को रोल माडल के रूप में जिला के सरकारी स्कूल में ले जाया जायेगा। उन्होंने प्राथमिक शाला खिचरी विद्यालय आने की इच्छा जाहिर की। डा बसंल ने कहा आप तीनो की रटन पद्धति से हटकर शिक्षण पद्धति बेहतरीन कार्य शैली है। बच्चों से इकोकार्डियोग्राफी व गवर्नमेंट की स्पेलिंग सुनकर डीईओ अचंभित हुई व प्राथमिक शाला खिचरी परिवार को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बरमकेला विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र जांगड़े उपस्थित थे।