राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में पूरे छत्तीसगढ़ में सारंगढ़ जिले के ग्राम सुलोनी सारंगढ़ ने उप विजेता बनकर अपने जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया!
सारंगढ नवभारत द्वारा आयोजित इण्टर स्कूल बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया जहां फायनल नारायणपुर और सुलोनी के मध्य खेला गया जिसमें नारायणपुर विजेता बनी और सुलोनी उप विजेता बनी खास बात ये थी कि इण्टर स्कूल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम सुलोनी (सारंगढ़) के बच्चों ने 11टीमों को काटकर फायनल में अपना स्थान बनाया उक्त टीम के कोच दिलीप कुमार यादव जो की अपने गृह खेल मैदान में सभी बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे हैं उनके इस योगदान का ही नतीजा है जो आज सुलोनी के फुटबॉल क्लब ने पूरे छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराया इन खिलाड़ियों के बीच हमेशा उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहने वाले बिनोद भारद्वाज ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही सतीश श्रीवास जी ने बच्चों को शुभकामनाए दी जिससे खिलाड़ी और कोच काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं।