सारंगढ़

भीम आर्मी ने की प्रेसवार्ता, आगामी 18 को भव्य सभा का आयोजन…

राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे शिरकत…

सारंगढ: दोपहर स्थानीय मौहारभांठा स्थित सतनाम भवन में प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगडे की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें आगामी अठारह नवम्बर को स्थानीय मण्डी प्रांगण में प्रदेश स्तरीय बहुजन परिवर्तन सभा आयोजित करने व इसकी रूपरेखा के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश भर से बंधुओं को आमंत्रित किया गया है जिसमें से अधिकांश लोगों के शामिल होने की संभावनाएं भी नजर आती है क्योंकि इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह सम्बोधित करेंग जिसमें स्वजातीय नागरिकों के साथ ही साथ अन्य नागरिकों की भी पीडा को दूर करने निचले तबके के पिछडे लोगों को सत्ता तक पहुंचाने के लिए बहुजन परिवर्तन अभियान चलाया जाने सम्बंधी बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा परिचर्चा होगी।प्रेस वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगडे, प्रदेश सलाहाकार संतोष बौद्ध,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश आजाद, ब्लाॅक अध्यक्ष मंनिदर सिंह आजाद एवं उपाध्यक्ष लक्षमीकांत बनज सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों की उपस्थिति रही ।

Related Articles