सारंगढ़

सारंगढ़ गढ़ चौक में फिर घटा दुर्घटना… धीरे चलें सुरक्षित रहें…

सारंगढ़ : रफ़्तार और अनियंत्रित चालन से सारंगढ़ में आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर रॉड से सारंगढ़ आ रही कार ने गढ़ चौक के समीप लगे 1100kv के खम्बे को ठोकर मार दी है।
सूत्रों के अनुसार वाहन के भीतर बैठे व्यक्ति का दुकान सारंगढ बस स्टैंड में है अग्रवाल एजेंसी
जान माल की कोई हानि तो नही हुवी है। लेकिन आसपास के रहनुमाओं को पूरी रात अंधेरे में गुज़ारनी पड़ सकती है।

पुरी जानकारी मिलने पर अपडेट दिया जाएगा….

Related Articles