कोसीरछत्तीसगढ़

प्रधान आरक्षक आरती दास महंत हुए सेवा नृवित्त पुलिस परिवार ने दी विदाई


महंत जी मेरे अच्छे मित्र रहे – थाना प्रभारी पटेल


मैं कभी लाईन अटैच नहीं हुआ कभी निष्कासित नहीं हुआ मैं बेदाग सेवा नृवित्त हुआ – आरती दास महंत


कोसीर. कोसीर थाना में पदस्त प्रधान आरक्षक आरती दास महंत अपनी नॉकरी की समय अवधि पूर्ण कर लिए और अब सेवा मुक्त हो गए उनके इस सेवा नृवित्त पर कोसीर थाना परिवार के दुवारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।इस विदाई समारोह में कोसीर पुलिस परिवार कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके विदाई में प्रधान आरक्षक का सम्मान किया गया और उन्हें उनके परिवार के साथ उनके कार्य की सराहना किया गया । विदाई समारोह में कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयमंगल पटेल ने अपनी बात रखते हुए बोले महंत जी और मैं बचपन के साथी रहे पहले मेरी नॉकरी लगी बाद में महंत जी का हम लोग एक साथ के थाने में रहे और अभी भी हम दोनों कोसीर में एक साथ काम कर रहे थे । महंत अपने कार्य के प्रति बहुत सक्रिय रहे और अपनी जिम्मेदारी खूब निभाई उनके कार्य सराहनीय रहे । वही प्रधान आरक्षक ने आरती दास महंत ने अपनी जीवन के अनुभवों को ब्यक्त करते हुए अपने बात रखे मैं कभी लाईन अटैच नहीं हुआ कभी निष्कासित नहीं हुआ मेरा जीवन बेदाग रहा ऐसे कहते हुए उनके आंख भर आये ।मंच पर उनकी पत्नी और पूरा परिवार उपस्थित रहे पुलिस परिवार से स्नेह और प्यार पाकर उत्साहित दिखे ।

आरती दास महंत 1988 में पुलिस विभाग में भर्ती हो कर रायगढ़ जिले के थाना कोतवाली रायगढ़, कापू, पुसौर, सरिया, पूंजीपथरा, घरघोड़ा, सारंगढ़, कोसीर थानों में मेहनत लगन एवं ईमानदारी से ड्युटी किए है जिनकी सेवा काल 62 वर्ष पूरा होने पर प्रधान आरक्षक के पद से थाना कोसीर से दिनांक 30 अप्रैल 2022 को सेवा निवृत्त हुए। महंत की सेवा निवृत्त होने से पुलिस लाईन रायगढ़ में श्री अमरजीत खूंटे जी (रक्षित निरीक्षक) द्वारा लाइन के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह भेट कर विदाई दिया गया ।
पुलिस परिवार ने शाल श्रीफल और पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया । विदाई कार्यक्रम में कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयमंगल पटेल ,सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ टण्डन , ए एस आई अंजान सिंग कंवर ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं बैजंती लहरे , प्रधान आरक्षक कुलधर सिंग मांझी , आरक्षक जीत राम लहरे ,सुरेश बर्मन ,मुनि अनन्त , पुष्पा नारंग ,आनंद अनन्त , प्रदीप ,धन साय ,एवं कोसीर थाना परिवार तथा स्थानीय पत्रकार विरष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे , श्रीमती तुलसी लक्ष्मी लहरे ,विजय भारद्वाज ,राजू दास महंत , शिक्षक विजय महिलाने ,पुलिस परिवार उपस्थित रहे ।

Related Articles