
09 अगस्त को सुबह कोसीर से सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे यात्रा करेंगे शंखनाद
कोसीर. सारंगढ़ विधानसाभ के सबसे कैपिटल गांव कोसीर से भारत जोड़ो पदयात्रा का शंखनाद होगी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के मार्गदर्शन में 09 अगस्त दिन मंगलवार 2022 को प्रातः 9:00 बजे कोसीर गांव के स्थानीय प्राचीन मंदिर माँ कौशलेश्वरी मंदिर से भारत जोड़ो पदयात्रा का शंखनाद किया जाएगा। इस पदयात्रा की प्रभारी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, प्रभारीगण, संगठन के सभी ब्लॉक व नगर अध्यक्ष के साथ समस्त प्रकोष्ठ के जिला, ब्लाक, नगर अध्यक्ष विशेष रुप से शामिल रहेंगे।
पदयात्रा सुबह 9:00 बजे कोसीर मां कौशलेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर निरंतर क्रमशः रक्शा, मुड़वाभाटा, चनामुड़ा,रामभांटा, लेन्ध्रा (भोजन), खम्हारडीह के बाद सारंगढ नगर पालिका क्षेत्र गढ़ चौक व नगर भ्रमण करते हुए अंतिम में जयस्तंभ चौक पहुंचेगी। जहां आम सभा को कांग्रेसी जन संबोधित करेंगे तत्पश्चात 10 अगस्त को टीमरलगा नाथल दाई मंदिर से सुबह 9:00 बजे से पदयात्रा प्रारंभ की जाएगी।
वरिष्ठ कांग्रेसी जन, सांसद/पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक, सेवादल, महिला कांग्रेस, छात्र संगठन, किसान कांग्रेस, जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य गण, नपा अध्यक्ष एवं पार्षद गण, जिला/ प्रदेश/ब्लाक/नगर कांग्रेस अध्यक्ष पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, सभी निर्वाचित/मनोनीत जनप्रतिनिधि, जोन/सेक्टर/बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारी, युवा मितान क्लब तथा जनभागीदारी के अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ताओ कि आवश्यक रूप से कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी ।
कोसीर जोन, उलखर जोन, जशपुर जोन, लेन्ध्रा जोन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल होंगे।
ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी विधानसभा सारंगढ़ ने भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होने की अपील की गई है ।