छत्तीसगढ़सारंगढ़

विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी समस्या निर्माण कार्यों की दी सौगात

विधायक उत्तरी जांगड़े ने आधा दर्जन गांव में किया जनसंपर्क

सारंगढ़. छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम रामटेक,
गंधराचुवा,दबगांव, पठारीपाली,पिपरदा, मांजर माटी में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनकर उनका मौके पर निराकरण किया उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े लगातार गांव गांव पहुंच कर जनसंपर्क कर चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्या को सुन रही है और मौके पर उसका निराकरण कर रही है साथ ही प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है एवं अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ लेने आह्वान कर रही है विधायक उतरी जांगड़े के जन चौपाल को भारी समर्थन मिल रहा है और लोग अपनी समस्याएं रख रहे हैं साथ ही गांव के विकास पर चर्चा कर मांग के अनुरूप घोषणा भी विधायक द्वारा की जा रही है इसी कड़ी में आज विधायक ने रामटेक में बोर खनन, गंधराचुवा में सामुदायिक भवन,5 सीसी रोड निर्माण, मांजर माटी में रंगमंच निर्माण,नाली निर्माण,पानी टंकी, माध्यमिक शाला भवन पिपरदा में सुरक्षा दीवाल निर्माण की घोषणा कर ग्राम पंचायतों को सौगात दी है इस संदर्भ में विधायक उतरी जांगड़े ने चर्चा के दौरान कहा कि पूरे विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रम चलाई जाएगी और शासन की योजनाओं को लोगे लोगों तक पहुंचाने पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुलझा ने हर संभव प्रयास हमारे द्वारा की जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगी जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,वरिष्ठ कांग्रेसी गिरजा पटेल रामटेक, मोतीलाल पटेल सरपंच,चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,रूपसाय चौहान सरपंच दबगांव मालिक राम पटेल,लोचन पटेल सरपंच,महेंद्र गुप्ता,गिरधारी पटेल,चक्रधर पटेल,सालिक राम पटेल,रोहित पटेल,बोध लालपटेल गंगापटेल,पारसमणि,तुलाराम,लोकेंद्र पटेल,सिया राम पटेल,डी0एल पटेल गुरुजी,प्रदीप पटेल,धनसाय बरिहा ,हीरालाल सिदार, सुकलाल, मायाराम सिदार, चंदवा सिदार ,भारत बरिहा पूर्व सरपंच, रूपधर नायक, लक्ष्मण नायक,टीकाराम पटेल, उषा पटेल, मनबोध उपसरपंच, निराकार पटेल(मुनु बाबू) रामकुमार साहू,जगदीश पटेल पूर्व सरपंच, रामेश्वर पटेल एवम ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles