छत्तीसगढ़सारंगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल की पत्नी सुषमा पटेल निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित

सारंगढ़, फरवरी 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 में निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर शिक्षिका सुषमा पटेल, शिक्षक (एल.बी.), सारंगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सुषमा पटेल जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल की पत्नी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर (त्रिस्तरीय पंचायत), सारंगढ़ के पत्र क्रमांक 539, दिनांक 19 फरवरी 2025 के अनुसार, सुषमा पटेल को विकासखंड सारंगढ़ के मतदान दल क्रमांक 33 में मतदान अधिकारी क्रमांक 02 के रूप में नियुक्त किया गया था। लेकिन मतदान दलों को मतदान हेतु आवश्यक सामग्री वितरण के दौरान वे अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहीं, जिसे प्रशासन ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना माना है।

इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत सुषमा पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कनकबीरा, विकासखंड सारंगढ़ निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Related Articles