छत्तीसगढ़सरसीवांं

श्रीमती प्रतिमा चंद्रकमल टांडेल बनीं ग्राम पंचायत पिपरडूला की निर्विरोध उपसरपंच


सारंगढ़-बिलाईगढ़ – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरडूला में उपसरपंच पद के लिए हुए चुनाव में श्रीमती प्रतिमा चंद्रकमल टांडेल को निर्विरोध चुना गया। पंचायत के सभी पंचों की सहमति से उन्हें उपसरपंच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिपरडूला के सरपंच माननीय नवल किशोर लहरे एवं पंचायत के समस्त पंचगण उपस्थित रहे, जिनमें श्रीमती पूजा दुबे, याशपाल टंडन, घनश्याम जांगड़े, जयप्रकाश भारती, श्रीमती रजनी लहरे, श्रीमती निर्मला टांडेल, श्रीमती हेमलता अजय, टुकेश जाटवर, श्रीमती जमुना भारद्वाज शामिल रहे।

निर्वाचन प्रक्रिया की अध्यक्षता पीठासीन अधिकारी कपिल नाथ केसरवानी ने की। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती पूनम जाटवार एवं रोजगार सहायक प्यारेलाल कठौतिया भी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत के सम्मानित ग्रामीणजनों में पुरुषोत्तम जाटवर, श्याम सुंदर टांडेल, घनश्याम टांडेल, अभिषेक टांडेल, कुनाल, डायस टांडेल, कैलाश, जमुना, उमा, हेमंत रोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत पिपरडूला में उपसरपंच पद के लिए हुए इस निर्विरोध निर्वाचन से यह स्पष्ट होता है कि ग्रामवासियों का श्रीमती प्रतिमा चंद्रकमल टांडेल के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है। यह निर्णय पंचायत के विकास कार्यों को और गति देने में सहायक होगा।

Related Articles